करौली. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी में इजाफा हो गया है. जिसका असर करौली में भी नजर आने लगा है. जिले के तापमान में कमी आने लगी है. ठंड बढ़ने से लोग ठिठुरने लगे हैं, तो दूसरी ओर बढ़ती सर्दी से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है.
शहर में लगातार दूसरे दिन कोहरा छाए रहने के कारण सूरज के आसमान में दर्शन नहीं हुए. जिसके कारण सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया. मौसम विभाग के बताए पूर्वानुमान के अनुसार देर रात हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई. तापमान में गिरावट आने से लोग ठिठुरते नजर आए और सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया. बरसात और तेज हवा के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई.