राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में बदला मौसम का मिजाज, सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर किया मजबूर

करौली में गुरुवार देर शाम रिमझिम बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल चुका है. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के चलते यहां के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई. सर्द हवाओं ने सभी को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है.

करौली मौसम की खबर, करौली लेटेस्ट न्यूज, karauli news, karauli latest news, karauli weather update, करौली मौसम का हाल
करौली मौसम की खबर, करौली लेटेस्ट न्यूज, karauli news, karauli latest news, karauli weather update, करौली मौसम का हाल

By

Published : Dec 13, 2019, 4:29 PM IST

करौली. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी में इजाफा हो गया है. जिसका असर करौली में भी नजर आने लगा है. जिले के तापमान में कमी आने लगी है. ठंड बढ़ने से लोग ठिठुरने लगे हैं, तो दूसरी ओर बढ़ती सर्दी से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है.

करौली में बढ़ी सर्दी

शहर में लगातार दूसरे दिन कोहरा छाए रहने के कारण सूरज के आसमान में दर्शन नहीं हुए. जिसके कारण सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया. मौसम विभाग के बताए पूर्वानुमान के अनुसार देर रात हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई. तापमान में गिरावट आने से लोग ठिठुरते नजर आए और सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया. बरसात और तेज हवा के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई.

यह भी पढे़ं- स्पेशलः एक SDM 'सर' की क्लास, जो बच्चों को 11 किमी दूर जाते हैं पढ़ाने

इधर ठंड से बचने के लिए लोग गरम लिवासों में लिपटे हुए नजर आए और गर्म चीजों का सेवन करते भी देखा गया. ठिठुरन बढ़ने के कारण बाजार भी सूने नजर आ रहे हैं. लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं, वरना घरों में दुबकने को मजबूर हैं. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से अगले 24 घंटे के लिए मौसम खराब रहेगा और घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details