करौली. टोंक जिले में नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप की वारदात के बाद अब सियासत तेज हो गई है. करौली मेंभाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है. भाजपा नेताओं ने आरोपियों को फांसी की सजा सहित पीड़िता को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये का मुआवजा और राजनीतिक वजहों से अपराधियों को बचाने वालों के खिलाफ जांच कराने की मांग की है.
पढ़ें:चूरू में अब पहले प्रवासियों को भेजा जाएगा क्वॉरेंटाइन सेंटर और होगी सैंपलिंग...
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सालौत्री ने बताया कि बीते दिनों टोंक में नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों ने मानवता को शर्मसार करने वाला काम किया है. ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा होनी चाहिए. वहीं, पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात के 24 घंटे बाद तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई और पीड़िता को डरा धमकाकर बयान बदलवाने का दबाव बनाया गया. ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.