करौली. गुरुवार को करौली एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर सपोटरा दौरे पर पहुंचे. एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर ने पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और राशन डीलरों की मीटिंग ली. जिसमें केंद्र सरकार की ओर से कोरोना महामारी को लेकर आमजन को लगाए जा रहे कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने पर जोर दिया.
एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर ने बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पटवारी, बीएलओ, आशा सहयोगिनी, सरपंच जनप्रतिनिधियों की अलग-अलग बैठक लेकर सभी को कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत में ऐसे लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और ऐसे महिलाएं पुरुष जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है ऐसे महिला और पुरुषों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक करने पर जोर दिया.