करौली.जिले के पाली ग्राम पंचायत में मंगलवार को एसीबी टीम ने कार्रवाई की. एसीबी टीम ने पटवारी यशपाल सिंह को तहसील कार्यालय में 5 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया.
पढ़ें- जयपुर की सड़कों पर बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस भेजेगी क्वॉरेंटाइन सेंटर
पटवारी की शिकायत पर ACB की कार्रवाई
एसीबी के उपाधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि तहसील कार्यालय में परिवादी इंद्रेश कुमार पुत्र केवल सिंह निवासी सिंघानजट्ट पाली ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करौली में हल्का पटवारी यशपाल सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी कोटरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था.