राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में वृद्ध महिला की मौत का मामला, गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम

हिण्डौन सिटी के अलीपुरा में जमीनी विवाद चलते हुए वृद्धा की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए हाइवे जाम किया.

हिण्डौन सिटी करौली खबर, करौली हाइवे पर जाम, अलीपुरा जमीनी विवाद मामला, karauli latest news, hindaun city karauli news

By

Published : Oct 29, 2019, 10:55 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली).अलीपुरा जमीनी विवाद मामला अब जोर पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को हिण्डौन बयाना मेगा हाइवे पर सैकड़ों महिला पुरुषों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. करीब घंटे भर लगे जाम से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

अलीपुरा जमीनी विवाद मामले को लेकर जाटव समाज का विरोध प्रदर्शन

गौरतलब है कि जाम की सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने जाटव समाज के लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया. इसके बाद ही मार्ग पर आवागमन शुरू हो पाया. जाटव समाज के अध्यक्ष राधाकिशन जाटव ने बताया कि अलीपुरा में जमीन पर मालिकाना हक को लेकर जाटव परिवार के लोगों पर माली समाज ने हमला कर दिया था, जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई थी. इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसी बात को लेकर हम विरोध जता रहे हैं.

पढे़ं- टीवी की आवाज कम करने को लेकर हुआ झगड़ा, नाराज पत्नी ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

जाटव समाज का कहना है कि अभी तक पुलिस ने इस घटना में किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. राधाकिशन ने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सुरक्षा मुहैया कराई जाए. इसके साथ ही आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details