करौली. हरियाली अमावस्या के अवसर मंदिरों में उमड़े भक्तों के जनसैलब से महौल और भी भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी व्यवस्था चाक-चौबंद रखी. छोटी वृंदावन नगरी के नाम से पहचाने जाने वाली करौली नगरी मे विराजमान मदनमोहन जी के दर्शनों के लिये गुरुवार को हरियाली आमावस्या के दिन हजारों भक्तों ने दर्शन कर अपने तथा अपने परिजनों की खुशहाली की मनौती मांगी. हरियाली अमावस्या पर मंदिर को अशोक एवं अन्य पेड़ों की पत्तियों से सजाया गया.
हरियाली आमावस्या पर मदनमोहन जी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
सावन माह की हरियाली अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को करौली के प्रसिद्ध मदनमोहन जी मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहर के आसपास के जिलों के लोग भी सुबह से ही भगवान मदनमोहन के दर्शन करने के लिये पहुंचे.
hariyali amvasya celebrated in madanmohan temple in karauli
पढ़े- करौली के आर्यन ने सात समंदर पार भारत का किया नाम रोशन, बनाया दुर्व्यवहार रहित ऐप
भक्तों की भीड़ को नियंत्रण मे रखने के लिये पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. वहीं बाजारों मे हरियाली आमावस्या होने से बाजारों मे रौनक बनी रही. लोगो ने मदनमोहन जी की कई पारंपरिक मान्यताओं से जुड़ी कई घटनाएं बताई, जिसे सुन वहां खडे़ लोगों के मन मे मदनमोहन जी के प्रति आस्था और बढ गई. भक्तों ने बताया कि जो कोई भी सच्चे मन से कोई मन्नत मांगता हैं, मदनमोहन जी उन्हें पूरी करते हैं.