करौली. जिले में बनास नदी से हो रहे अवैध बजरी खनन के खिलाफ मंगलवार को स्पेशल टीम ने पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की है. पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया.
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि सपोटरा इलाके मे स्थित बनास नदी से अवैध बजरी खनन की सूचना मिली थी. सूचना पर जिला स्पेशल टीम करौली और खनिज विभाग के अभियंता और उनके कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची. टीम न गांव नारौली डांग से भरतून जाने वाली आम सड़क पर अवैध बजरी से भरे पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है.
ये पढ़ें:आतंक का पर्याय बना डकैत लटूरी गिरफ्तार, राजस्थान और UP में दर्ज हैं 23 संगीन मामले
बता दें कि पुलिस महानिदेशक राजस्थान की ओर से गठित करौली डीएसटी टीम और खनन विभाग के अधिकारियों को कई दिनों से अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. नारौली डांग चौकी थाना सपोटरा इलाके में अवैध बजरी पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद भी गांव नारौली डांग से अवैध बजरी के ट्रैक्टर ट्रॉली निकल रहे हैं. जिनको बजरी माफिया 15 हजार से 16 हजार रुपए प्रति ट्रॉली बेच रहे हैं.
ये पढ़ें:भीलवाड़ा: स्पेशल टास्क फोर्स की कार्रवाई में हजारों टन बजरी जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध बजरी के परिवहन की सूचना पर खनन विभाग के अभियंता और जिला स्पेशल टीम के प्रभारी टीम के साथ नारौली डांग चौकी पहुंचे. जहां नारौली डांग से भरतून जाने वाली आम सड़क पर नाकाबंदी कर अवैध बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया. जिनमें से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को चौकी नारोली डांग पर खड़ा किया गया और चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाना सपोटरा पर खड़ा किया गया है.