करौली. जिला परिषद कार्यालय में कार्मिकों की समय पर उपस्थिति के लिए एक अनुठा तरीका शुरू किया गया है. जिसमें कार्मिक कार्यालय पहुंचते ही सबसे पहले अपनी सीट पर बैठकर सेल्फी लेते हैं और उसे गुड मॉर्निंग संदेश के साथ स्टाफ ग्रूप में भेजते हैं. इतना ही नहीं, साथ में दफ्तर पहुंचने का समय भी अंकित करते हैं.
करौली : जिला परिषद में कार्मिकों के लिए नई पहल, कार्यालय पहुंचते ही भेजते हैं सेल्फी - breaking news karauli
अक्सर लोग मोबाइल से सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए नजर आते हैं, लेकिन करौली में सेल्फी का इस्तेमाल कर्मचारियों द्वारा दफ्तर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए किया जाने लगा है.
अमूमन सरकारी दफ्तरों में कार्मिक रजिस्टर में या तो बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर अपनी हाजिरी दर्ज कराते हैं, लेकिन करौली के जिला परिषद कार्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति के लिए अनोखा तरीका शुरू किया गया. इस नई व्यवस्था के पीछे की मंशा सिर्फ समय पर कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है. जिला परिषद में उपस्थिति के इस नये प्रयोग की शुरुआत अभी कुछ दिनों से की गई है.
दावा किया जा रहा है कि इससे अब कार्मिकों की लेटलतीफी पर अंकुश लग सकेगा. जिसको लेकर फरियादियों द्वारा शिकायतें आ रही थी, संभव है कि उससे अब निजात मिलेगी. कार्मिक यदि समय पर दफ्तर आते हैं तो समय पर काम हो सकेगा और कामकाज के लिए लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जानकारी के अनुसार जिला परिषद कार्मिकों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में करीब 47 कार्मिक और अधिकारी जुड़े हुए हैं. जिसमें कर्मचारी खुद की या सामूहिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं.