करौली.जिले में 11 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. निर्वाचन विभाग ने 229 मतदान केंद्र स्थापित करने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग की अनुपालना में मतगणना के दौरान 5 सदस्यीय दल का गठन किया है.
निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्र स्थापित करने और चुनाव में मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण पूर्ण रुप से पारदर्शिता के साथ कराने के संबंध में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग की अनुपालना में मतगणना के दौरान 5 सदस्यीय दल का गठन भी किया है.
पढ़े.भीलवाड़ा में ACB की कार्रवाई, 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते तीन अधिशासी अभियंता रंगे हाथों गिरफ्तार
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव 2020 के तहत दिसम्बर में होने वाले मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूण पूर्ण ढंग सहित पारदर्शिता के साथ कराये जाने के संबंध मे पीठासीन अधिकारियो को चुनाव प्रक्रिया के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गई है.
साथ ही ईवीएम के द्वारा कराये जाने वाले मतदान के सबंध में पेपर सील सहित मोकपोल एवं पीठासीन डायरी के बारे में विस्तार से दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है. पीठासीन अधिकारियो को अपनी डायरी भरने एवं मतदान संबंधी नियमों की पालना करने के साथ- साथ शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न कराने के संबध में अवगत कराया गया है. 229 मतदान केन्द्र स्थापित किया है.
यह भी पढ़े.World Disability Day: दोनों पैरों से दिव्यांग शिवराज के मजबूत इरादे, औरों के सपनों को लगा रहे पंख
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि नगर पालिका चुनाव 2020 के अंन्तर्गत नगर परिषद करौली और हिण्डौन सहित नगर पालिका टोडाभीम के वार्डों के लिए 229 मतदान केन्द्र स्थापित किये है. मतदान केन्द्रों के प्रकाशन के दौरान करौली के 55 वार्डों के लिये 91 मतदान केन्द्र, हिण्डौन में 60 वार्डो के लिये 112 मतदान केन्द्र और टोडाभीम के 25 वार्डों के लिये 26 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है. बता दे कि 5 सदस्यीय दल का गठन किया गया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अनुपालना में मतगणना के दौरान 13 दिसम्बर 2020 को मल्टीपोस्ट सिंगल वोट ईवीएम से एसडीएमएम हटाकर उन्हे सील करने के लिए नगर परिषद करौली, हिण्डौन एवं नगरपालिका टोडाभीम में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की अनुशंसा पर 5 सदस्यीय दल गठित किये गये है.उन्होंने गठित दलों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसडीएम के सीलिंग का कार्य करने के निर्देश दिये है. साथ ही उन्होने बताया कि 5 सदस्यीय दल में एक-एक सीलिंग दल प्रभारी एवं 4-4 सीलिंग सहायक होंगें.