हिंडौन सिटी (करौली).सदर थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. घटाना क्षेत्र में स्थित सिकरौदा गांव की है. वहीं पुलिस ने मामले में घायलों का पर्चा बयान दर्ज कर लिया है.
करौली में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, 8 लोग घायल
करौली में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 8 लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि सिकरौदा गांव निवासी विजेंदर और उसके भाई मदन के बीच जमीन को लेकर विवाद है. जिसके चलते गुरुवार को दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस दौरान उग्र हुए दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी और डंडे से हमला कर दिया.
मारपीट के दौरान दो महिलाओं सहित कुल आठ लोग गए. जिन्हें हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को चिकिसकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया है. वहीं सदर थाना पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के पर्चा बयान ले लिया है. घायल पीड़ित विजेंदर ने बताया कि जमीन में खेत में बुआई करने के दौरान मेरे भाई मदन आदि ने हमारे ऊपर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.