करौली. जिले के पाड़ला खालसा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का शनिवार को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान विद्यालय में मिली खामियों को दुरुस्त करने और कमजोर विद्यार्थियों को अतिरिक्त अध्ययन कराने के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए.
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वीर सिंह मीणा ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश पर राजकीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की जांच की गई. जिसमें कमजोर विद्यार्थियों को अतिरिक्त अध्ययन कराने के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए. वहीं अध्यापकों की उपस्थिति, रजिस्टरों की जांच और विद्यालय में चल रही प्री-बोर्ड परीक्षाओं का जायजा भी लिया.