करौली.श्रीमहावीरजी कस्बे में विगत एक सप्ताह पेयजल संकट से लोग त्रस्त हैं. बुधवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया. कस्बे के लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.
लोगों ने बताया कि विगत एक सप्ताह से क्षेत्र में पेयजल सप्लाई नहीं होनें से स्थानीय वाशिन्दों को पीने के पानी की काफी परेशानी हो रही है. कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई ठप्प होने के कारण कॉलोनीवासी को पांच सौ से आठ सौ रुपये में पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं.