करौली.जिले में कोरोना की दूसरी लहर के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और अस्पताल में कोरोना संक्रमित की कतार लगने लगी है. साथ ही कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन की जरूरत भी पड़ने लगी है. जिसको देखते हुए जिला उद्योग केंद्र टीम की ओर से दुकानों पर डोर टू डोर सर्च अभियान चलाकर 225 सिलेंडरों को अधिग्रहण का मेडिकल उपयोग के लिए जिला प्रशासन को सुपुर्द किया है.
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक केके मीणा ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता जिले में लगातार पड़ रही थी. आयुक्त उद्योग विभाग और जिला कलेक्टर करौली के निर्देशों के क्रम में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र की टीम की ओर से डोर टू डोर दुकानों का सर्वे कर ऑक्सीजन के सिलेंडरों का अधिग्रहण किया जा रहा है.
महाप्रबंधक ने बताया कि अब तक टीम की ओर से 225 सिलेंडरों को औद्योगिक सिलेंडरों को मेडिकल यूजज के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है, इससे न केवल कोरोना संक्रमण को रोकने में जो गंभीर मरीज हैं, उनके बेहतर इलाज हो सकेगा. साथ ही उनकी ऑक्सीजन आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी.
जिला उद्योग केंद्र की टीम क्षेत्रीय प्रबंधक रीको लिमिटेड एमसी मीणा और सुरेंद्र गुप्ता की ओर से हिंडौन क्षेत्र में 39 सिलेंडर का अधिग्रहण कर किया गया. उद्योग प्रसार अधिकारी मनीषा मीणा एवं मुरारी मीणा की ओर से टोडाभीम क्षेत्र में अभियान चलाकर क्रेशर वेल्डिंग स्टील फैब्रिकेशन की दुकानों पर डोर टू डोर जाकर सर्च अभियान चलाकर 5 औद्योगिक ऑक्शन सिलेंडरों का अधिग्रहण किया गया.