राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : कलेक्टर ने कोरोना जागरूकता पोस्टर का किया विमोचन, दिया ये निर्देश - जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग

करौली में कोरोना महामारी के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कोरोना जागरूकता संदेश के पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान कलेक्टर ने पीआरओ को आमजन को अधिक से अधिक कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए.

rajasthan news, rajsamand news
लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए किया कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन

By

Published : Aug 31, 2020, 7:31 PM IST

करौली. जिले में सोमवार को कोरोना महामारी के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कोरोना जागरूकता संदेश के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया. इस दौरान कलेक्टर ने सूचना जनसंपर्क अधिकारी को आमजन को अधिक से अधिक कोरोना महामारी के प्रति सतर्क करने के निर्देश दिए.

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना ने बताया कि कोरोना बचाव संबंधी जागरूकता के लिये गांव-गांव, ढाणी-ढाणी सहित वार्ड, मोहल्लों के साथ साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन, पटवार ग्रह, पंचायत समिति, चिकित्सा संस्थानों सहित सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगा कर लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही लोगों को पंम्पलेट भी वितरित किए जाएंगे. जिससे कि कोरोना बचाव संबंधी जानकारी घर-घर तक पहूंचे और लोग इस बीमारी से बच सकें.

पढ़ें-करौली: विधायक ने इंदिरा रसोईघर का किया उद्घाटन, थाली की गुणवत्ता परखने के लिए चखा भोजन

कोरोना बचाव जागरूकता प्रदर्शनी अब 30 सितंबर तक...

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना ने बताया कि 1 जुलाई 2020 से सूचना केन्द्र के टाउन हॉल में कोरोना बचाव जन जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जा चुका है. जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने लिया और गांव-गांव में लोगों को इस रोग से बचाव के संबंध में जागरूक किया. लोगों के उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से कोरोना जागरूकता के द्वितीय चरण में जागरूकता प्रदर्शनी को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. आमजन इस प्रदर्शनी का राजकीय अवकाशों को छोडकर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अवलोकन कर सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details