करौली. जिले में सोमवार को कोरोना महामारी के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कोरोना जागरूकता संदेश के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया. इस दौरान कलेक्टर ने सूचना जनसंपर्क अधिकारी को आमजन को अधिक से अधिक कोरोना महामारी के प्रति सतर्क करने के निर्देश दिए.
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना ने बताया कि कोरोना बचाव संबंधी जागरूकता के लिये गांव-गांव, ढाणी-ढाणी सहित वार्ड, मोहल्लों के साथ साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन, पटवार ग्रह, पंचायत समिति, चिकित्सा संस्थानों सहित सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगा कर लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही लोगों को पंम्पलेट भी वितरित किए जाएंगे. जिससे कि कोरोना बचाव संबंधी जानकारी घर-घर तक पहूंचे और लोग इस बीमारी से बच सकें.