करौली धौलपुर. क्षेत्र में एक तरफ जहां भाजपा प्रत्याशी डॉ मनोज राजोरिया के समर्थन में 3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करौली जिले के हिंडौन शहर में सभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार जाटव के समर्थन में 29 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी धौलपुर जिले के सैपऊ मे जनसभा को संबोधित करेंगे.
करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मंत्री रमेश मीणा ने किया जनसंपर्क - लोकसभा क्षेत्र
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. 6 मई को आयोजित होने वाले मतदान को लेकर क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी और दिग्गज कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
शनिवार को स्टार प्रचारक एवं मंत्री रमेश मीणा ने बड़ागांव, चंद्रावली, कंचनपुरा, सरमथुरा, सहित दर्जनभर गांवों का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया. मंत्री रमेश ने इस दौरान ग्रामीणों से 29 अप्रैल को सैपऊ मे आयोजित राहुल गांधी की जनसभा में आने और कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की.
मंत्री रमेश मीणा ने सरमथुरा मे कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन भी किया. इस दौरान मंत्री रमेश ने भाजपा पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा की 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठे वादे करके सत्ता हासिल की और 5 साल झूठ बोलकर शासन भी चलाया है. इन पांच सालों में मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया.
मीणा के मुताबिक चाहे राम मंदिर का मुद्दा हो या कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात, एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है. किसानों की आय 2022 तक दुगना करने की बात हो या हर साल युवा को दो करोड नौकरी देने वाली बात हो, भाजपा ने पूरी तरह झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया है. लेकिन अब देश की जनता समझ चुकी है और 5 साल इनके झूठ और जुमले सुनकर थक गई है.
2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के नेताओं को ऐसा सबक सिखाएगी की कभी दोबारा भारतीय जनता पार्टी झूठ का सहारा ना लें. मंत्री ने कहा की अब जनता ने मन बना लिया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इनको हटा कर ही दम लेंगे और देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.