करौली. जिले की मण्डरायल पंचायत समिति में शुक्रवार को एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए नरेगा के लेखा सहायक शिवकुमार गुप्ता को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि मण्डरायल के केमकच्छ निवासी परिवादी रामावतार मीना ने परिवाद पेश किया था कि पंचायत समिति के सहायक लेखा कर्मचारी शिवकुमार गुप्ता द्वारा टीन शेड और समतलीकरण की फाइलों के बिलों को पास कराने के एवज में दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई. रिश्वत की रकम को 16 अक्टूबर को देने को कहा गया. इस पर एसीबी की टीम द्वारा छापा मारा गया. जहां पंचायत समिति के सहायक लेखा अधिकारी को 2 हजार की नकद राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप किया गया है.