हिंडौन सिटी (करौली).शहर में संचालित अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ चल रहा (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ABVP का धरना-प्रदर्शन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. धरना प्रदर्शन में दूसरे दिन प्रशासन का कोई अधिकारी प्रदर्शनकारियों से मिलने नहीं पहुंचा. जिससे ABVP के कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है. इस पर छात्रों ने प्रशासन को अवैध कोचिंग संस्थानों पर जल्द कार्रवाई नहीं करने पर भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ ABVP धरना प्रदर्शन कर रही है. साथ ही ABVP के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद आयुक्त का घेराव करने की भी चेतावनी दी है. सतबीर सिंह ने बताया कि शहर में संचालित अवैध कोचिंग संस्थान नगर परिषद की सहमति से चल रहे हैं. पहले भी कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. जिसे प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर में संचालित अवैध कोचिंग संस्थानों में सूरत अग्निकांड जैसी अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.