राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ छात्र संगठनों का धरना तीसरे दिन भी जारी, आज करेंगे नगर परिषद आयुक्त का घेराव

अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ ABVP का धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है. वहीं अपनी मांगों को लेकर ABVP कार्यकर्ता नगर परिषद आयुक्त का गुरुवार को घेराव करेंगे.

ABVP protest, karauli news, राजस्थान न्यूज, करौली न्यूज
ABVP का धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी

By

Published : Feb 20, 2020, 10:17 AM IST

हिंडौन सिटी (करौली).शहर में संचालित अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ चल रहा (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ABVP का धरना-प्रदर्शन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. धरना प्रदर्शन में दूसरे दिन प्रशासन का कोई अधिकारी प्रदर्शनकारियों से मिलने नहीं पहुंचा. जिससे ABVP के कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है. इस पर छात्रों ने प्रशासन को अवैध कोचिंग संस्थानों पर जल्द कार्रवाई नहीं करने पर भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

ABVP का धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी

अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ ABVP धरना प्रदर्शन कर रही है. साथ ही ABVP के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद आयुक्त का घेराव करने की भी चेतावनी दी है. सतबीर सिंह ने बताया कि शहर में संचालित अवैध कोचिंग संस्थान नगर परिषद की सहमति से चल रहे हैं. पहले भी कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. जिसे प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर में संचालित अवैध कोचिंग संस्थानों में सूरत अग्निकांड जैसी अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.

यह भी पढ़ें.करौली: बिना किसी कार्ययोजना के अतिक्रमण हटाने के विरोध में लामबंद हुए लोग, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

सतबीर सिंह ने बताया कि सरकारी सेवाएं देते हुए भी कुछ अध्यापक अवैध कोचिंग संस्थानों में पढ़ा रहे है. वहीं कोंचिग संस्थानों में मूलभूत सुविधा भी नहीं है. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन इस मामले कोई कार्रवाई नहीं करता है तो आगामी दिनों में वो भूख हड़ताल पर चले जाएंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details