राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः तलाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, इनमें दो बच्चियां भी शामिल - करौली में 4 बच्चों की डूबने से मौत

करौली के कैलादेवी थाने के मनोहरपुरा गांव में 4 बच्चों की डूबने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इनमें दो बच्चे और बच्चियां शामिल थी.

करौली में 4 बच्चों की डूबने से मौत, Karauli News
करौली में 4 बच्चों की डूबने से मौत

By

Published : Jul 9, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 10:37 PM IST

करौली. जिले के कैलादेवी थाने के मनोहरपुरा गांव में 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. ये घटना शाम की बताया जा रही है. बताया जा रहा है कि इनमें दो बच्चे और बच्चियां शामिल थी, जिनके तलाब में डूबने से मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि मनोहरपुरा गांव के बैरवा बस्ती के आधा दर्जन के करीब बच्चे बकरी चराकर शाम को घर लौट रहे थे. रास्ते में एक क्रेशर के समीप पोखर जैसे गहरे गड्ढ़े में बारिश के जमा पानी में एक बच्चा नहाने लग गया.

इस दौरान उसके डूबने की स्थिति में अन्य बच्चों ने उसको बचाने के प्रयास किए तो तीन अन्य बच्चे भी डूब गए. मृतकों में दो बालक और दो बालिकाएं हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालक लवकेश और शिवकेश सगे भाई हैं, जो बबलू जाटव के पुत्र हैं. इनकी आयु 10-12 साल है. इनके अलावा सुमेर की 9 वर्षीय पुत्री काजल और राजू की 13 साल की पुत्री पूजा की भी मृत्यु हुई है.

डूबने से 4 बच्चों की मौत

यह भी पढ़ेंःRAS के इंटरव्यू में पास करवाने के एवज में रिश्वत लेते RPSC का क्लर्क गिरफ्तार, कई जिलों में सर्च की कार्रवाई

ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में संचालित क्रेशरों के कारण होने वाली खनिज की खुदाई के कारण जगह-जगह गहरे गड्ढ़े बने हुए हैं. कुछ गड्ढ़े गहराई के कारण पोखर जैसे बन गए हैं, जिनमें बारिश का पानी जमा हो जाता है. बीते दिन हुई बारिश का पानी ऐसे ही एक गहरे गड्ढ़े में भरा हुआ था, जिसमें यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना से गांव में शोक की लहर है.

इसी गड्ढ़े में डूबने से मौत

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद करौली एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, कैलादेवी डीएसपी थानाधिकारी पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीण, पीड़ितों को आर्थिक सहायता सहित क्रेशर पर कारवाई करने की मांग पर अड़ गये और बच्चों के शवों को रखकर गांव में ही धरना देकर बैठ गये. प्रशासन के अधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष से उचित मुआवजा देने सहित पीड़ितों को पुलिस में रिपोर्ट देने की बात कही गई.

Last Updated : Jul 9, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details