जोधपुर. लॉकडाउन में जिले के दर्जनों लोगों ने गरीबों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है, लेकिन इसी बीच नरसिंह परिहार और उनके युवा साथियों ने शहर के बेजुबान पक्षियों और जानवरों को भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उठाई है. इन युवाओं ने जोधपुर के कई जगहों पर मवेशियों और पक्षियों के लिए दाना के साथ-साथ पानी भी रख रहे हैं.
दरअसल, लॉकडाउन के बाद पक्षियों के सामने दाना पानी का संकट खड़ा हो गया है. इन युवाओं ने जब अपने आस-पास के पशुओं की स्तिथि देखी तो मन में विचार आया कि बेजुबान पशु-पक्षियों की खाने की व्यवस्था भी करनी चाहिए. इसके इन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया और अपने जान-पहचान के सभी लोगों को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जोड़ा.