राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नहीं संभाल पा रहे हैं प्रदेश की कानून व्यवस्था : वासुदेव देवनानी

जिले में गुरुवार को पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवानानी ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. मुख्यमंत्री अगर नहीं संभाल पा रहे हैं तो उन्हें सत्ता छेाड़ देनी चाहिए.

वासुदेव देवनानी, wasudev devnani

By

Published : Sep 12, 2019, 11:39 PM IST

जोधपुर.प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवानानी ने गुरुवार को जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. मुख्यमंत्री अगर नहीं संभाल पा रहे हैं तो उन्हें सत्ता छोड़ देना चाहिए.

देवनानी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

साथ ही उन्होंने कहा कि बहरोड़ की घटना ने सरकार को कलंकित किया है, लॉकपअ से अपराधी को छुड़ा कर ले जाने की घटना भारत में शायद ही कहीं हुई होगी विपक्ष तो आरोप लगता है लेकिन अब तो उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी कहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार की जरूरत है. देवनानी ने कहा कि यह स्थिति एक दिन में नहीं हुई है यह छह से सात माह में हुई है, इसकी वजह सत्ता के दो ध्रुव होना है.

पढ़ेंः अजमेर: चोर-चोर के शोर ने कराई पुलिस की परेड, छतों से कूदकर हुआ फरार

गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है लेकिन इस पर ध्यान नहीं देकर सिर्फ दिल्ली में हाजरी बजाना ही इनका मूल काम रह गया है, जिसकी वजह से अपराध बढ़ा है. आम आदमी को भय हो गया है रक्षक ही भक्षक बन गए हैं.

ऐसे में मुख्यमंत्री को या तो नया गृह मंत्री बनाना चाहिए या फिर शासन से दूरी बनाकर जो अपनी भूमिका निभानी है वह निभाए. उन्हें सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. वहीं देवनानी ने कहा कि एक भी दिन ऐसा नहीं जाता है जब प्रदेश में कहीं कोई अप्रिय घटना न हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों के विरुद्ध भी अपराध बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details