जोधपुर.जिले के रातानाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र स्थित गणेश मंदिर रोड पर देर रात अज्ञात युवकों का उत्पाद देखने को मिला. जहां दो दर्जन से ज्यादा युवकों ने सड़क पर खड़ी 20 से अधिक कारों के कांच फोड़ दिए. हाथ में हथियार डंडे लेकर 2 दर्जन से अधिक युवकों ने देर रात कई घरों में पथराव भी किया और जमकर उत्पात मचाया.
क्षेत्रवासियों ने घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके अलावा कुछ युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया. क्षेत्रवासियों ने बताया कि लगभग 20 से 50 लड़कों ने गणेश मंदिर के नीचे मोहल्ले में बेस बल्ला से और हाथों में हथियार लिए हुए मोहल्ले से निकलते हुए लोगों के घरों में पत्थर फेंके और करीब 20 से अधिक गाड़ियों के शीशे फोड़े.