जोधपुर.शहर के 2 व्यापारियों को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया (gold smuggling in Delhi) गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 नवंबर की रात को दुबई से दिल्ली आए जोधपुर के श्याम छुगानी के पुत्र रोहित छुगानी और भाजपा के टिकट पर नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके अमित भंडारी पुत्र राजकुमार भंडारी जब एयरपोर्ट से ग्रीन चैनल पार कर आगे बढ़े तो उन्हें कस्टम के अधिकारियों ने रोका.
इसके बाद एक्सरे से उनके सामान की जांच की गई तो उसमें संदिग्ध वस्तु नजर आने पर सामान को खोला गया. जांच में 94 लाख से अधिक की कीमत का सोना और आभूषण मिला. सोने को कस्टम ने कस्टम अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया. साथ ही मामले में अमित और रोहित को गिरफ्तार कर लिया. जब्त किए सोने का कुल वजन 1 किलो 849 ग्राम है, जिसकी कीमत 94 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है.