राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के बालेसर में मूसलाधार बारिश से दो कच्चे मकान गिरे

जिले के बालेसर कस्बे सहित आसपास के गांवों में बारिश होने से जहां एक तरफ भूमी पुत्रों के चेहरे खिल गए, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ गरीब परिवारों के लिए यह बारिश आफत बनकर आई. बारिश के कारण खारी बेरी ग्राम पंचायत में दो लोगों के कच्चे मकान ढह गए.

मूसलाधार बारिश से दो कच्चे मकान गिरे

By

Published : Jul 28, 2019, 8:16 PM IST

बालेसर(जोधपुर).जिले के बालेसर कस्बे सहित आसपास के गांवों में बारिश होने से जहां, एक तरफ भूमी पुत्रों के चेहरे खिल गए, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ गरीब परिवारों के लिए यह बारिश आफत बनकर आई. बारिश के कारण खारी बेरी ग्राम पंचायत में दो लोगों के कच्चे मकान ढह गए. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

मूसलाधार बारिश से दो कच्चे मकान गिरे

जोधपुर जिले में लम्बे समय से हो रहे बारिश का इंतजार शनिवार को रात खत्म हो गया. शनिवार को रात भर और रविवार को दिन भर रूक-रूक कर हुई मूसलाधार बारिश से नदी, नाले, तालाब, नालियां पानी से लबालब भर गई. जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई, तो रास्ते भी रूक गए.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर में मकान के ढहने से दबकर एक महिला की मौत

सड़कों पर पानी ही पानी एकत्रित होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. वहीं, पिछले कई दिन से हो रही भीषण गर्मी से भी लोगों ने राहत की सांस ली.

वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोगों के लिए ये बारिश आफत बन कर आयी. बारिश के कारण बालेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खारी बेरी निवासी जुगताराम और कसूम्बी देवी के कच्चे मकान गिर जाने से उनके आशियाने उजड़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details