बालेसर(जोधपुर).जिले के बालेसर कस्बे सहित आसपास के गांवों में बारिश होने से जहां, एक तरफ भूमी पुत्रों के चेहरे खिल गए, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ गरीब परिवारों के लिए यह बारिश आफत बनकर आई. बारिश के कारण खारी बेरी ग्राम पंचायत में दो लोगों के कच्चे मकान ढह गए. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जोधपुर जिले में लम्बे समय से हो रहे बारिश का इंतजार शनिवार को रात खत्म हो गया. शनिवार को रात भर और रविवार को दिन भर रूक-रूक कर हुई मूसलाधार बारिश से नदी, नाले, तालाब, नालियां पानी से लबालब भर गई. जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई, तो रास्ते भी रूक गए.