राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः टीपू सुल्तान सेवा संस्थान की ओर से दो एंबुलेंस का किया गया लोकार्पण

जोधपुर में मथुरादास माथुर हॉस्पिटल और महात्मा गांधी हॉस्पिटल में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को लेकर दो एंबुलेंस का संचालन करने का जिम्मा टीपू सुल्तान सेवा संस्थान ने उठाया है.

jodhpur news , rajasthan news, टीपू सुल्तान सेवा संस्थान, जोधपुर में टीपू सुल्तान सेवा संस्थान, दो एंबुलेंस का किया गया लोकार्पण
एंबुलेंस का लोकार्पण

By

Published : Jan 1, 2020, 4:52 PM IST

लूणी (जोधपुर).टीपू सुल्तान सेवा संस्थान की ओर से मथुरादास माथुर हॉस्पिटल और महात्मा गांधी हॉस्पिटल में दो एंबुलेंसों का लोकापर्ण रामद्वारा के महंत रामप्रसाद जी के सानिध्य में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सदस्यता फार्म का भी लोकार्पण अतिथियों के द्वारा किया गया.

दो एंबुलेंस का किया गया लोकार्पण

रामप्रसाद जी ने बताया कि नव वर्ष पर टीपू सुल्तान सेवा संस्थान द्वारा एंबुलेंस भेंट कर मानव सेवा को लेकर सुविधाएं दी गई है. धर्मनिरपेक्ष सांप्रदायिक, सौहार्द को कायम रखने और मानव सेवा को साथ लेकर कार्य करने के उद्देश्य से संस्थान की नववर्ष पर शहर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल और महात्मा गांधी हॉस्पिटल में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को लेकर दो एंबुलेंस का संचालन करने का जिम्मा उठाया है.

पढ़ेंः 15 RAS बनेंगे IAS, नए साल में मिलेगा पदोन्नति का तोहफा

सिख समाज के धर्मगुरु शैयर खाजी ने बताया कि यह संस्थान राजस्थान का पहला गैर राजनीतिक संगठन है, जो किसी जाति नस्ल धर्म का भेद न रखते हुए समाज का सर्वांगीण विकास को पूरे प्रदेश में निस्वार्थ भाव से कार्य करता आया है. साथ ही आगे भी इसी तरह करता रहेगा.

शैयर खाजी ने बताया ने कहा कि विधि द्वारा स्थापित भारतीय संविधान के प्रति समाजवाद, पंथनिरपेक्षता, लोकतंत्र के सिद्धांतों के प्रति श्रद्धा रखता है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के सदस्यता ने फार्म का भी लोकार्पण अतिथियों के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के मुस्लिम धर्मगुरु असंमल वाईस अली, अध्यक्ष सरफराज खान, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोमानी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details