राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमले के प्रकरण में दो नामजद आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद

जोधपुर के भोजासर थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को पुरानी रंजिश को लेकर हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों में से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिसउनसे पुछताछ कर अन्य आरोपियों की जानकारी निकाल रही है. बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया.

हिस्ट्रीशीटर पर हमला करने वाले गिरफ्तार, Accused arrested in Jodhpur
हिस्ट्रीशीटर पर हमला करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2020, 6:02 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:12 PM IST

फलोदी (जोधपुर).उपखंड के भोजासर थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को सुबह 10-15 लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर उर्जा राम की गाड़ी को घेरकर उसके साथ लाठियों, सरियों से मारपीट कर जानलेवा हमला किया. जिससे हिस्ट्रीशीटर उर्जा राम के हाथों और पैरों में चोटे आयी. जिसपर पर हिस्ट्रीशीटर के भाई यशपाल ने भोजासर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट के ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी भोजासर को घटना में शरीक बदमाशों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने के लिए विशेष निर्देश दिये.

ये पढ़ें:वासुदेव देवनानी का आरोप, कहा- अजमेर चिकित्सा मंत्री का गृह जिला होने पर भी उपेक्षित

जिसपर थानाधिकारी डॉ. मनोहर विश्नोई ने स्टाफ के साथ 18 अप्रैल को नामजद मुलजिम अनिल विश्नोई को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 1 देसी पीस्टल बरामद की. जिसके बाद आम्रस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी अनिल को जेल भिजवाया गया.

ये पढ़ें:Exclusive: अब कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन को इलाज मुहैया करवाएगी OPD वैन

वहीं 22 अप्रैल को मुलजिम संपतराम को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपी अनिल का प्रोडक्शन वारण्ट प्राप्त कर दोनों मुलजिमानों को पुलिस रिमाण्ड पर थाना लाया गया. यहां आरोपियों से घटना में सरीक अन्य आरोपियों के बारें में पुछताछ जारी है, शेष मुलजिमानों को अतिशीघ्र गिरफतार कर लिया जायेगा.

Last Updated : May 24, 2020, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details