राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 4 साल की बच्ची, रेस्क्यू के लिए पहुंची SDRF

जिले के बावड़ी उपखंड में एक 4 साल की मासूम बच्ची का बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से ही प्रशासन उसे रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है.

400 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची

By

Published : May 20, 2019, 9:06 PM IST

Updated : May 20, 2019, 11:46 PM IST

जोधपुर.जिले के बावड़ी उपखंड के मेलाणा गांव में सोमवार शाम एक बोरवेल में चार साल की बच्ची गिर गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनाई देने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना दी. जिसके बाद से प्रशासन बच्ची को रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है.

400 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची

फिलहाल, बच्ची इस बोरवेल में फंसी हुई है और उसके रोने की आवाज सुनाई दे रही है. वहीं, मौके पर SDRF टीम सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. बोरवेल में आक्सीजन छोड़ी जा रही है. प्रशासन सेना की मदद मांगने पर विचार कर रहा है. बता दें, बोरवेल का पम्प खराब होने के कारण सोमवार को ही बाहर निकाला गया था. खुले पड़े बोरवेल के निकट खेल रही बच्ची सीमा पुत्री पुनाराम इसमें जा गिरी. परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हो गए. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

वहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हालात का जायजा लेकर जोधपुर से SDRF की टीम को बुलाया लिया है. यह बोरवेल करीब 400 फीट गहरा बताया जा रहा है. इसमें सीमा कितनी गहराई पर फंसी है इसका अंदाजा फिलहाल नहीं लग पा रहा है. उसके रोने की आवाज बाहर से सुनाई दे रही है. फिलहाल, बोरवेल में बाहर से ऑक्सीजन छोड़ी जा रही है ताकि उसे सांस लेने में तकलीफ नहीं हो. वहीं, बोरवेल में रोशनी पहुंचाने की भी कोशिश की जा रही है.

Last Updated : May 20, 2019, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details