राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जब भीड़ में घुसे 2 सांड तो मचा हड़कंप.....

पर्यटन नगरी ओसियां में आवारा पशुओं के बढ़ते आतंक से पर्यटक और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विश्व विख्यात सच्चियाय माता मंदिर के पास आपस में लड़ते हुए दो सांड लोगों की भीड़ में घुसे,अफरा-तफरी के बीच एक दर्शनार्थी घायल.

आवारा पशुओं का बढ़ता आतंक, Terror of stray animals
आवारा पशुओं से लोग परेशान

By

Published : Dec 29, 2019, 9:14 AM IST

ओसियां(जोधपुर)पर्यटन नगरी ओसियां में शनिवार को आपस में लड़ाई कर रहे 2 सांड मंदिर के पास दुकान पर खरीदारी कर रहे दर्शनार्थियों की भीड़ में जा घुसे, जिससे अफरा-तफरी मच गई. यही नहीं एक दर्शनार्थी सांड की चपेट में आने से घायल होकर नीचे गिर गया. श्रृद्धालु उसे उठाने का प्रयास कर रहे थे, तभी पीछे से दूसरा सांड भी दौड़ता हुआ आ गया. गनीमत रही, कि दूसरा सांड श्रृद्धालुओं के पास से गुजर गया, वर्ना बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

आवारा पशुओं से लोग परेशान

बता दें, कि ओसियां कस्बा पर्यटन नगरी के रूप में जाना जाता है. विश्व विख्यात सच्चियाय माता और जैन मंदिर की प्रसिद्धि के कारण हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां पहुंचते हैं. लेकिन यहां पहुंचने वाले पर्यटक और राहगीर इन दिनों आवारा पशुओं के आतंक से परेशान हो रहे हैं. सच्चियाय माता मंदिर के आगे और आसपास गलियों में आवारा पशुओं के बढ़ते आतंक से पर्यटकों और पैदल चलने वाले राहगीरों में भय का माहौल है.

पढ़ें.पंचायती राज चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें कार्यकर्ताः विश्नोई

पहले भी कस्बे में सड़क पर चलने वाले पैदल राहगीर, स्टूडेंट्स आवारा पशुओं की चपेट में आने से घायल हुये थे. करीब 2 साल पहले उपखण्ड अधिकारी महेन्द्रप्रताप सिंह ने आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान चलाकर करीब 200 आवारा पशु गाय और सांड को पकड़ कर कस्बे में स्थित गोपाल गौशाला सहित नेवरा ,उम्मेदनगर गौशाला को सौंपे थे. अब एक बार फिर कस्बे में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है. स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत की उदासीनता का खामियाजा पर्यटकों और आमजन को उठाना पड़ रहा है. अगर समय रहते स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो किसी भी समय बड़ी घटना घटित हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details