राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने किया उद्घाटन - मनीषा कंवर भाटी

सोमवार को जोधपुर में चोपासनी हाउसिंग के राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शिक्षकों की कमी को लेकर ज्ञापन भी दिया गया.

राजकीय महाविद्यालय, छात्रसंघ कार्यालय जोधपुर, jodhpur news
छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

By

Published : Feb 10, 2020, 3:26 PM IST

जोधपुर. सोमवार को चोपासनी हाउसिंग बोर्ड के राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

बाल संरक्षण आयोग संगीता बेनीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि राजकीय महाविद्यालय को 7 साल हो गए हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि छात्रसंघ अध्यक्ष एक महिला बनी. मुझे बहुत खुशी होती है जब महिलाओं को अध्यक्ष बन नेतृत्व करते देखती हूं.

उन्होंने कहा, शिक्षा, खेलकूद और क्षेत्रों में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए घूंघट प्रथा हटाई. जिससे एक समय जब महिलाओं को घुंघट में रखा जाता था आज वक्त बदल चुका है महिलाएं पढ़ लिखकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.

पढ़ें. राजस्थान में शुरू होगी नवजात सुरक्षा योजना, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने की घोषणा

छात्रसंघ अध्यक्ष मनीषा कंवर भाटी ने कहा, कि महाविद्यालय में 3 साल से शिक्षकों की कमी होने के कारण विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रह रहे हैं. मैथ, ज्योग्राफी और बायोलॉजी विषयों के शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

साथ ही बताया, कि मुख्यमंत्री जी को भी शिक्षकों की कमी को लेकर ज्ञापन भी दिया गया. उद्घाटन समारोह में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अयूब खान, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नितिन राज, छात्रसंघ अध्यक्ष मनीषा कंवर भाटी, छात्रसंघ महासचिव जयेश सांखला, छात्रसंघ महासचिव गौतम सिंह राजपुरोहित, छात्रसंघ संयुक्त सचिव अनिल कुमार दहिया, हेमेंद्र सिंह समेत विद्यालय के स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details