राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ : मौसमी बीमारी के बढ़े मरीज, अस्पताल में लंबी कतार

भोपालगढ़ अस्पताल में मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की लम्बी कतारें दिख रहीं हैं. हर रोज करीब 600 साढ़े छह सौ मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों की टीम जांच कर मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना केंद्र से दवा बांट रही है.

भोपालगढ़ न्यूज,bhopalgarh news,rajasthan news,भोपालगढ़ अस्पताल में मौसमी बीमारियां
भोपालगढ़ में मौसमी बीमारियों का कहर

By

Published : Jan 25, 2020, 10:36 AM IST

भोपालगढ़(जोधपुर). जिले में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं. भोपालगढ़ में मरीजों की लंबी लाइन लग रही है. कस्बे के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भी बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं.भोपालगढ़ के अस्पतालों में हर रोज करीब 650 मरीज पहुंच रहे हैं.

भोपालगढ़ में मौसमी बीमारियों का कहर

मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर्स के पास लंबी कतारें लगती हैं. ज्यादातर सिर दर्द, बुखार, खांसी के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं.

पढ़ें:भोपालगढ़ सीएससी को मिला कायाकल्प अवार्ड, 1 लाख रुपये की मिलेगी पुरस्कार राशि

कस्बे के अस्पताल में पुरुष और महिला मरीजों के साथ-साथ युवा और बच्चे भी बड़ी संख्या में इलाज करवाने के लिए दिखाई दिए.

डॉ. हनुमान चौधरी ने बताया, कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की तुरंत जांच कर मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना केंद्र से दवा बांटी जा रही है.

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया, कि अस्पताल में अभी सर्दी के मौसम में हुए परिवर्तन के कारण मौसमी बीमारियां फैल रहीं हैं. मरीजों को कोई परेशानी ना हो, लिहाजा डॉक्टरों को विशेष दिशा- निर्देश दिए गए हैं.

फिलहाल भोपालगढ़ में स्थिति नियंत्रण में है. स्वाइन फ्लू को लेकर भी टीमें गांवों में सर्वे करने में जुटी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details