जोधपुर. शहर में कोरोना के पॉजिटिव रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिसके बादग कुल संख्या बढ़कर 3 हो गई है. 2 नए रोगी भी रविवार को पॉजिटिव पाए गए जो युवक के रिश्तेदार हैं. दोनों पति पत्नी हैं ये भी तुर्की की यात्रा करके 18 मार्च को भारत लौटे थे.
जोधपुर में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले इस पूरे परिवार के 6 लोगों के नमूने जांच के लिए लिए गए थे, जिनमें चार की नेगेटिव रिपोर्ट आई जबकि दो की सोमवार को पॉजिटिव रिपोर्ट जारी हुई है. बहरहाल, पॉजिटिव रोगियों को एमडीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जबकि अन्य चार सदस्यों को शहर से 15 किलोमीटर दूर आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बनाए गए वेलनेस सेंटर करवड़ में शिफ्ट किया है. इन पर भी नजर रखी जा रही है. कुछ दिनों बाद इनकी वापस जांच होगी.
इधर दो और नए रोगियों की पुष्टि होने के बाद शास्त्री नगर क्षेत्र में लोग सहम गए हैं. हालांकि प्रशासन ने रविवार को ही पॉजिटिव आए रोगियों के गृह क्षेत्र शास्त्री नगर सी सेक्टर में 1 किलोमीटर की परिधि में आवाजाही पर पाबंदी लगा दी थी.
पढ़ें:जोधपुर में लॉक डाउन के बावजूद सड़कों पर घूमते नजर आए लोग
साथ ही आसपास के घरों में भी हाइपोक्लोराइट से सेनिटाइजेशन किया गया. इसके अलावा प्रत्येक घर का सर्वे भी किया जा रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को जिस युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वो करीब 30 से 35 लोगों से मिल चुके है. ऐसे में प्रशासन उन सभी लोगों का पता कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करवा रहा है. इनमें एक डॉक्टर भी शामिल हैं.