जोधपुर. प्रदेश के चर्चित आनंदपाल एनकाउंटर मामले को लेकर रावणा राजपूत समाज ने रविवार को एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया. रावणा राजपूत समाज के लोगों ने आनंदपाल मामले में समाज के युवाओं पर दर्ज मामले हटाने के साथ ही आनंदपाल के परिवार को मुख्यधारा में लाने के लिए जब्त संपत्तियों को वापस लौटाने की मांग की है.
रावणा राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन...आनंदपाल मामले में युवाओं पर दर्ज केस हटाने की मांग - रावणा राजपूत समाज
रावणा राजपूत समाज ने रविवार को जोधपुर में एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया. और समाज के युवाओं पर आनंदपाल मामले में दर्ज केस हटाने की मांग की.
रावणा राजपूत समाज के मुकेश सिंह सोलंकी ने बताया कि सैंकड़ों युवाओं के खिलाफ गत सरकार के समय पुलिस ने आपराधिक मामले दर्ज कर लिए थे. जिन्हें अब वापस लिए जाने की दरकार है. क्योंकि इन मामलों के चलते इन युवाओं का भविष्य अंधकार में हो गया है.
आपको बता दें कि आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजपूत समाज ने इस पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग करते हुए कई दिनों तक प्रदर्शन किया था. जो हिंसक भी हो गया था. इस दौरान कई युवाओं पर आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे. जिसके बाद विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज ने बीजेपी का बहिष्कार किया था.