जोधपुर.राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत (Rajya Sabha MP Rajendra Gehlot) शनिवार को फलोदी क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने इन्दिरा गांधी नहर (Indira Gandhi Canal) की आरडी 1120 व राजीव गांधी लिफ्ट नहर (Rajiv Gandhi Lift Canal) आरडी 0 का निरीक्षण किया और नहर के पानी की जांच के लिए सैंपल लिए जो जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे.
इस दौरान राजेंद्र गहलोत ने कहा कि पंजाब से इंदिरा गांधी नहर में आ रहे दूषित जल के मामले को राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan Chief Minister) और पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab Chief Minister) के समक्ष प्रभावशाली तरीके रखा जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से मांग की कि राज्य सरकार (State Government) अपने स्तर पर पंजाब सरकार पर दबाव बनाए ताकि पंजाब के शहरों व फैक्ट्रियों के गंदे पानी को इंदिरा गांधी नहर में मिलने से रोका जा सके.