जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के लिए शुक्रवार को हुए मतदान और देर रात घोषित किए गए परिणामों में बड़ा उलट फेर देखने को मिला. अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार और 14 बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे रणजीत जोशी को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, गत बार के उपाध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने जोशी को 513 मतों के बड़े अंतर से हराकर सबको चौंका दिया. ठोलिया को रिकॉर्ड 1762 मत प्राप्त हुए.
उपाध्यक्ष पद पर धीरेंद्र दाधीच ने गजेंद्र सिंह तंवर को 64 मतों से हराया, जबकि महासचिव पद पर शिवलाल बरवाड़ 1066 वोट लेकर विजयी रहे. पुस्तकालय सचिव पद पर कांता राजपुरोहित ने कीर्ति सोनी को 221 वोटों से हराया. खास बात यह थी कि इस पद पर तीनों प्रत्याशी महिलाएं ही थीं. इसी तरह से सह सचिव पद पर विजेंदर पुरी जीते. उन्होंने प्रतिद्वंदी नीतू गुड़िया को 54 मतों से हराया. कोषाध्यक्ष के पद पर विमल किशोर माहेश्वरी 409 मतों से जीते.
पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में बार संघ के अध्यक्ष पद पर शंकरपुरी गोस्वामी निर्वाचित
नियम बदलने से जोशी का ग्राफ गिरा :राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के 14 बार अध्यक्ष बने रणजीत जोशी का संगठन में बड़ा वर्चस्व रहा है. वह लगातार चुनाव जीतते आए हैं. 3 साल पहले जब बार काउंसिल ने नियम बदल दिया था, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति दो बार लगातार पदाधिकारी रह सकता है. उसके बाद एक वर्ष के अंतराल के बाद फिर से पदाधिकारी बन सकता है. इसके चलते 2021 में जोशी चुनाव नहीं लड़ पाए. 2022 में जब वो वापस मैदान में आए तो त्रिकोणीय मुकाबले में महज 54 मतों से जीते थे. इस बार वो सीधी टक्कर में हार गए, जो बताता है कि उनका ग्राफ गिर रहा है.
किसे कितने मत मिले (निकटम प्रतिद्वंदी से) :
अध्यक्ष :
रतनाराम ठोलिया : 1762
रंजीत जोशी : 1249