टिकट फॉर्मूले पर सीएम अशोक गहलोत बोले जोधपुर.राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर में एआईसीसी की स्क्रीनिंग कमेटी की सोमवार को बैठक हुई. इस दौरान जोधपुर दौरे पर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर अपने विधायकों की तरफदारी की. उन्होंने कहा कि संकट के समय सरकार बचाने वाले, मेरा साथ देने वाले विधायकों को टिकट मिले और मैं चाहता हूं कि वो जीत कर आएं.
जिताऊ ही एक मात्र फार्मूला : जोधपुर में गहलोत ने कहा कि कांग्रेस इस बार नए चेहरों को मैदान में उतारेगी. उम्मीदवार अगर जिताऊ है तो वह चाहे जिला परिषद सदस्य हो, वार्ड पंच हो या पार्षद हो, उनको मौका मिलेगा. सर्वे की रिपोर्ट आ रही है, उसपर भी ध्यान दिया जा रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इससे पहले भी कई बार सरकार पर आए राजनीतिक संकट के दौरान उनका साथ देने वाले विधायकों की तरफदारी कर चुके हैं. अब चुनाव निकट है तो उन्होंने स्क्रीनिंग कमेटी को भी संदेश दिया है कि वो उनके विधायकों का ध्यान रखें.
पढ़ें. Rajasthan assembly election 2023: सर्वे में कमजोर दावेदार घर बैठ करें आराम, जिताऊ को ही मिलेगी टिकट: सुखराम बिश्रोई
विधायकों के खिलाफ आरएसएस ने बनाया माहौल :विधायकों के काम से लोग नाखुश हैं, इस सवाल पर सीएम गहलोत ने तंज कसा कि ये सब आरएसएस और भाजपा की फैलाई हुई बातें हैं. वो लोग बात फैलाना जानते हैं. वो कहते हैं कि मुख्यमंत्री तो भला आदमी है, विधायकों से जनता नाखुश है. ऐसा नहीं है. हमारे भी सर्वे हो रहे हैं. कुछ लोगों की कमियां सामने आ रही हैं, लेकिन इंतजार करना चाहिए.
मनचलों के फोटो थाने में : इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. जोधपुर में भी 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. मेरा मानना है कि ऐसे लोगों के नाम थाने में हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट में आने चाहिए. उनकी फोटो भी थाने में लगने चाहिए, क्योंकि छेड़छाड़ की घटनाओं से लड़की के साथ पूरा परिवार प्रभावित होता है. मैंने कहा है कि अपराधी या तो राजस्थान छोड़ दें या अपराध छोड़ दें. हम किसी को बख्शने वाले नहीं हैं.
पढे़ं. Rajasthan Assembly Election 2023 : हरीश चौधरी बोले- जिताऊ और टिकाऊ ही टिकट का क्राइटेरिया, दो बार हारे को भी मिल सकता है टिकट
केंद्र सरकार सोशल सिक्योरिटी पर ध्यान दे :सीएम ने कहा कि हम समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं. लोगों को सामाजिक सुरक्षा देना हमारा दायित्व है. मजदूर मजदूरी करता है, लेकिन एक समय के बाद में वह कुछ नहीं कर सकता. ऐसे लोगों को सहायता देना बहुत जरूरी है. हम राजस्थान में एक करोड़ लोगों को सहायता देते हैं. सीएम ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और सोशल सिक्योरिटी पर ध्यान देकर कानून बनाने की मांग की है.
विजन 2030 है महत्वपूर्ण :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार जनता इस मूड में है कि हमारी सरकार रिपीट हो. मैंने पूरे कार्यकाल में यह प्रयास किया है कि जनता से जुड़े काम हों. राजस्थान मॉडल स्टेट बने इसके लिए हम विजन 2030 बना रहे हैं. प्रदेश को आने वाले समय में क्या जरूरत होगी, इसके लिए हम एक करोड़ लोगों के सुझाव ले रहे हैं.