जोधपुर.राजस्थान के दंगल के लिए बीजेपी के दावेदारों के नाम तय होने साथ ही रण की तस्वीर भी करीब-करीब फाइनल होती जा रही है. मरुधरा की 200 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए रणबांकुरे तय होने के साथ ही दावों का दौर शुरू हो गया है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के किले सरदारपुरा को भेदने के लिए इस बार जेएनवीयू के प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रोफेसर राठौड़ ने कहा कि इस बार प्रदेश और देश देखेगा कि सरदारपुर में इतिहास कैसे बनता है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस अमेठी और रायबरेली हारी थी, उसी तरीके से अशोक गहलोत भी सरदारपुर से हारेंगे. प्रोफेसर राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं के साथ अत्याचार, बेटियों के साथ बलात्कार, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ के लिए पेपर लीक जैसी घटनाएं हुई हैं. इन सबका हिसाब सरदारपुरा की जनता गहलोत से इस बार करेगी.