राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल दूर देख रहे थे इसलिये कांग्रेस का सफाया हो गया- राठौड़

कांग्रेस के संसदीय दल की नेता  सोनिया गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  को दूरदर्शी नेता बताने पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की है.

राजेंद्र राठौड़, भाजपा विधायक

By

Published : Jun 3, 2019, 6:42 AM IST

जोधपुर.भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस के संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दूरदर्शी नेता बताए जाने पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी वाकई दूरदर्शी नेता है जिन्हें अपने नजदीक घटित होने वाली चीजों की जानकारी नहीं होती है. रविवार को जोधपुर आये राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुने जाने के बाद कांग्रेस की राजमाता सोनिया गांधी ने अपने पुत्र को जो दूरदर्शी बताया वह कई मायने में सही है.

राहुल दूर देख रहे थे इसलिये कांग्रेस का सफाया हो गया- राठौड़

यही कारण है कि नजदीक होने वाली घटनाओं की जानकारी राहुल गांधी को नहीं थी यही कारण था जिसकी वजह से कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में सफाया हो गया. क्योंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय और राहुल गांधी की दृष्टि दूर पर ही टिकी थी. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात के बाद कांग्रेसी उन्हें मनाने में लगे है. इस बीच सोनिया गांधी ने उन्हें दूरदर्शी नेता बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details