राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: ओसियां में MLA दिव्या मदेरणा ने की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश

जोधपुर जिले के ओसियां स्थित पंचायत समिति सभागार भवन में सोमवार को विधायक दिव्या मदेरणा ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की. इस दौरान विधायक दिव्या मदेरणा ने ग्रामीणों की सभी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

MLA Divya Maderna, ओसियां जोधपुर न्यूज़
ओसियां में विधायक दिव्या मदेरणा ने की जनसुनवाई

By

Published : Jun 30, 2020, 3:58 AM IST

ओसियां (जोधपुर).जिले के ओसियां स्थित पंचायत समिति सभागार भवन में सोमवार कोविधायक दिव्या मदेरणा ने जनसुनवाई की. इस उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विधायक दिव्या मदेरणा ने ग्रामीणों की सभी समस्याएं सुनीं. कई लोगों ने बिजली और पानी की समस्याएं बताई, जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक दिव्या मदेरणा ने नाराजगी जताई और विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए.

गौरतलब है कि विधायक दिव्या मदेरणा ने कोराना महामारी के बीच लंबे समय बाद जनसुनवाई की है. ऐसे में कई गांवों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. इस दौरान पुलिस को सोशल डिस्टेंस के पालना के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

पढ़ें:पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना सरकार की एक साजिश- सचिन पायलट

वहीं, ग्रामीणों ने सड़क, पीने के पानी, कच्चे रास्ते, मार्गों के विवादित मामले, बिजली से संबंधित समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए समाधान की गुहार लगाई. इस पर विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी जनता की समस्याओं का फौरन समाधान करें. सरकार जनता की भलाई के कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत है. पूरे विधानसभा क्षेत्र में आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहींं होनी चाहिए. इस दौरान गांधी चौक के पास इकट्ठा होने वाले बारिश के पानी की समस्या के निस्तारण के लिए ग्रामीणों और व्यापारियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें:स्पेशल स्टोरी: ढाई हजार साल पुराने जैन धर्म के सिद्धांतों से ही हारेगा कोरोना

जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी रतनलाल रेगर, तहसीलदार दीपक सांखला, नायब तहसीलदार चिमनलाल सियोल, विकास अधिकारी महेश चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार मीणा, थानाधिकारी बाबूराम डेलू , विद्युत विभाग के सहायक अभियंता हनुमानराम चौधरी, ब्लॉक सीएमएचओ दीपक कुमार, सरपंच श्यामलाल ओझा और विक्रम सेवग सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

जनसुनवाई के दौरान गांवों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. इस दौरान पंचायत समिति सभागार भवन के आगे भी भारी संख्या में ग्रामीणों जुट गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालना के लिए थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, जनसुनवाई में कुछ ग्रामीण बिना मास्क के ही आए थे, उन्हें फौरन मास्क का वितरण भी किया गया.

तपती धूप में खड़े ग्रामीणों को देखकर विधायक ने जताई नराजगी

कोराना काल और अनलॉक-1 के दौरान आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीण अपनी समस्या लेकर विधायक के पास पहुंचे. इस दौरान जनसुनवाई शुरू होने के बाद काफी देर तक ग्रामीण तपती धूप में खड़े रहे. इस पर विधायक दिव्या मदेरणा ने अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों के लिए टेंट लगाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details