ओसियां (जोधपुर).जिले के ओसियां स्थित पंचायत समिति सभागार भवन में सोमवार कोविधायक दिव्या मदेरणा ने जनसुनवाई की. इस उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान विधायक दिव्या मदेरणा ने ग्रामीणों की सभी समस्याएं सुनीं. कई लोगों ने बिजली और पानी की समस्याएं बताई, जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक दिव्या मदेरणा ने नाराजगी जताई और विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए.
गौरतलब है कि विधायक दिव्या मदेरणा ने कोराना महामारी के बीच लंबे समय बाद जनसुनवाई की है. ऐसे में कई गांवों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. इस दौरान पुलिस को सोशल डिस्टेंस के पालना के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पढ़ें:पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना सरकार की एक साजिश- सचिन पायलट
वहीं, ग्रामीणों ने सड़क, पीने के पानी, कच्चे रास्ते, मार्गों के विवादित मामले, बिजली से संबंधित समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए समाधान की गुहार लगाई. इस पर विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी जनता की समस्याओं का फौरन समाधान करें. सरकार जनता की भलाई के कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत है. पूरे विधानसभा क्षेत्र में आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहींं होनी चाहिए. इस दौरान गांधी चौक के पास इकट्ठा होने वाले बारिश के पानी की समस्या के निस्तारण के लिए ग्रामीणों और व्यापारियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें:स्पेशल स्टोरी: ढाई हजार साल पुराने जैन धर्म के सिद्धांतों से ही हारेगा कोरोना