ओसियां (जोधपुर). क्षेत्र में जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को एक तरफ जहां सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखा, तो वहीं दूसरी तरफ जनता ने घरों में कैद रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई. साथ ही शाम 5 बजे लोगों ने बचाव और स्वास्थ्य कर्मियों का थाली बजाकर अभिवादन किया.
जोधपुर के ओसियां में भी जनता कर्फ्यू रहा लागू देश में कोराना वायरस जैसी महामारी पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है. वहीं कोराना वायरस को लेकर राज्य सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है. जिसका असर जोधपुर जिले के ओसियां कस्बे में भी देखने को मिला.
जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन के चलते पूरा ओसियां कस्बा थम सा गया है. कस्बे के न्यू बस स्टैण्ड, तहसील रोड, माताजी मंदिर, पुराना बाजार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बाजार पूरी तरह से बंद नजर आया. इन स्थानों पर अमूमन काफी भीड़ लगी रहती है, लेकिन जनता कर्फ्यू की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें-जोधपुर: लोगों ने शाम 5 बजे बजाई ताली और थाली, कोरोना वायरस से लड़ रहे कर्मवीरों का किया सम्मान
साथ ही दुकानों पर ताले लटके हुए हैं. जनता कर्फ्यू को लेकर ज्यादातर लोगों ने स्वेच्छा से दुकाने बंद की, तो कई जगहों पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पुलिस द्वारा समझाईश कर प्रतिष्ठान बंद करवाए गए. वहीं शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पांच बजे लोगों ने अपने घरों की बालकनी में निकलकर थाली, घंटी बजाकर कोराना वायरस को रोकने में लगे स्वास्थ्यकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों का अभिवादन किया.