फलोदी (जोधपुर).जिले के फलोदी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात उत्तर जिला की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. जिसमें जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल ने केंद्रीय बजट 2021 को लेकर पत्रकारों के साथ वार्ता की.
फलोदी में भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात की प्रेस कॉन्फ्रेंस पालीवाल ने कहा कि कोराना संकट की वजह से यह बजट खास है. देश आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है. बहुत कठिन परस्थितियों में ये बजट आ रहा है. महामारी के दौर में बजट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकैज की घोषणा की गई. इसमें मनोहर पालीवाल ने उम्मीद जताई कि आगामी 3 सालों में देश में खुलने वाले 7 टेक्सटाइल पार्कों में से एक जोधपुर जिले में खुलेगा.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए मेगा इंवेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क स्कीम लांच करने की घोषणा की थी, जिसके तहत देश में 7 टेक्सटाइल पार्क खुलेंगे, इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. साथ ही कहा कि वित्त मंत्री ने 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने का भी ऐलान किया था, उम्मीद है कि इसके अंतर्गत राजस्थान में भी 2-3 स्कूल खुलेंगे. वित्त मंत्री ने यह स्कूल एनजीओ, प्राइवेट स्कूल व राज्याें के साथ मिल कर खोलने की घोषणा की थी.
पढ़ें-सत्ता पक्ष और अधिकारी विधानसभा को बहुत ही हल्के में ले रहे हैं: राजेंद्र राठौड़
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का बजट राष्ट्र के सम्मुख प्रस्तुत किया गया. वैश्विक महामारी कोविड-19 विश्वभर की अर्थव्यवस्था के लिए कई चुनौतियां लेकर आई उन चुनौतियों का सामना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व बड़े साहस एवं कुशलता से किया. पालीवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बजट में ई-नाम की व्यवस्था का अब और भी विस्तार किया जाएगा. देश की 1 हजार और मण्डियां ई-नाम से जोड़ी जाएगी. हमारे ग्रामीण अंचल में विशेषतः जहां पर ट्राइबल परिवार हैं, उनको इस बजट में विशेष प्रावधान दिया गया है.