भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ सहित प्रदेश की सभी स्कूलों में संविधान की मूल भावना से बच्चों को परिचित कराने के लिए अब राज्य सरकार की ओर से 26 जनवरी से संविधान की प्रस्तावना पढ़ाई जाएगी. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालगढ़ मनोहर लाल मीणा ने बताया कि शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने राजस्थान के बच्चों को संविधान की मूल भावना से परिचित करवाने के उद्देश्य से राजस्थान के सभी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना के पठन का निर्णय लिया है.
भारत एक संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य है. छात्र संविधान की इस प्रस्तावना का पाठ करेंगे ताकि वे इसका महत्व समझें. गौरतलब है कि वर्तमान में प्रार्थना सभाओ में बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जा रही है, लेकिन अब देश के संविधान की प्रस्तावना को लेकर लिए गए निर्णय के बाद इसका स्वागत भी हो रहा है. राजस्थान देश का पहला राज्य होगा, जहां पर इस प्रकार का आदेश जारी किया गया है.