राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 3.55 ग्राम स्मैक के साथ कार जब्त - Crime in Jodhpur Rural

जोधपुर के फलोदी में पुलिस ने लग्जरी कार और 3.55 ग्राम अवैध स्मैक जब्त कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जोधपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरट ने बताया कि 22 मई को जांबा थानाधिकारी पूनमाराम विश्नोई के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है.

अवैध मादक पदार्थ, Phalodi Jodhpur News
जोधपुर में लग्जरी कार और स्मैक के साथ एक शख्स गिरफ्तार

By

Published : May 24, 2020, 1:09 PM IST

फलोदी (जोधपुर).जिले केफलोदी में जांबा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 3.55 ग्राम अवैध स्मैक जब्त कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है.

पढ़ें:लॉकडाउन में अब तक 14 हजार से ज्यादा कटे चालान, 30 लाख से अधिक वसूला जुर्माना: एडीजी क्राइम

जोधपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरट ने बताया कि फलोदी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनारायण शर्मा और सर्किल ऑफिसर पारस सोनी के निर्देशन में ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि 22 मई को जांबा थानाधिकारी पूनमाराम विश्नोई जांबा से सारणपुरा जाने वाली रोड पर लाॅकडाउन की पालना के मद्देनजर गश्त पर थे. इसी दौरान सारणपुरा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार आई और कार चालक पुलिस जीप को देखकर भगाने लगा.

पढ़ें:राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: CM गहलोत के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच

जांबा थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कार चालक को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब में प्लास्टिक की थैली में रखा 3.55 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ और लग्जरी कार जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम रामस्वरूप (पुत्र-अणदाराम विश्नोई) है, जो कि गांगू की ढाणी का रहने वाला बताया जा रहा है.

पुलिस की इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रेवतराम और हेड कांस्टेबल फरसाराम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे. मामले की जांच चाखू थानाधिकारी अनिल कुमार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details