फलोदी (जोधपुर).जिले केफलोदी में जांबा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 3.55 ग्राम अवैध स्मैक जब्त कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है.
पढ़ें:लॉकडाउन में अब तक 14 हजार से ज्यादा कटे चालान, 30 लाख से अधिक वसूला जुर्माना: एडीजी क्राइम
जोधपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरट ने बताया कि फलोदी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनारायण शर्मा और सर्किल ऑफिसर पारस सोनी के निर्देशन में ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि 22 मई को जांबा थानाधिकारी पूनमाराम विश्नोई जांबा से सारणपुरा जाने वाली रोड पर लाॅकडाउन की पालना के मद्देनजर गश्त पर थे. इसी दौरान सारणपुरा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार आई और कार चालक पुलिस जीप को देखकर भगाने लगा.