राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के लूणी में बढ़ रहे मौसमी बीमारियों के मरीज...

जोधपुर के लूणी में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. राजकीय सैटेलाइट अस्पताल में अनलॉक के बाद ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या 300 से 350 पहुंच गई है. जबकि लॉकडाउन में 150 के आसपास ही मरीज ओपीडी में आ रहे थे.

seasonal diseases,  patients of seasonal diseases are increasing,  seasonal diseases are increasing in jodhpur
बढ़ रहे हैं मौसमी बीमारियों के मरीज

By

Published : Aug 6, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 4:40 PM IST

लूणी (जोधपुर).मानसून के चलते प्रदेश में मौसमी बीमारियों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. लूणी की राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल में पिछले कुछ दिनों से मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. लॉकडाउन में ओपीडी में आने वाले मरीजों की तुलना में अनलॉक में मरीजों की संख्या डबल हो गई है. ज्यादातर मरीजों में महिलाएं और बुजुर्ग लोग हैं.

ओपीडी में डबल हो गई है मरीजों की संख्या

सीएचसी प्रभारी डॉक्टर हस्तीमल आर्य ने बताया कि लॉकडाउन में रोजाना 150 के आस पास मरीज ओपीडी में आते थे. वहीं अनलॉक में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. अब 300 से 350 तक ओपीडी में मरीज आ रहे हैं. डॉ. आर्य ने इसका कारण मौसम में बदलाव बताया. उन्होंने कहा कि मानसून का दौर है, ऐसे में मौसमी बीमारियों जैसे खांसी, जुकाम, नॉर्मल बुखार के मरीज अस्पताल में आ रहे हैं. शहर के 5, 12, 14, 16,18 ,19 सेक्टर की ओपीडी में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है.

पढ़ें:RUHS कोविड अस्पताल में मरीजों का हंगामा, वीडियो वायरल

डॉ. आर्य ने बताया कि लॉकडाउन से पहले नॉर्मल दिनों में 500 से 600 तक मरीज ओपीडी में आते थे. अनलॉक में भी ओपीडी में मरीजों की संख्या भले ही लॉकडाउन से डबल हो गई है. लेकिन यह नॉर्मल दिनों की तुलना में काफी कम है. इसके पीछे का कारण है कि लोग अपने स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान रख रहे हैं. एक तरफ कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. ये भी एक कारण है कि लोग पहले की तुलना में ज्यादा सतर्क नजर आ रहे हैं.

अस्पताल में अभी 11 डॉक्टरों की टीम काम कर रही है जो चेकअप के लिए आने वाले मरीजों को मौसमी बीमारियों से बचने के साथ-साथ कोरोना से बचने के भी उपाय बता रही है. अस्पताल की तरफ से सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं.

Last Updated : Aug 6, 2020, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details