लूणी (जोधपुर).मानसून के चलते प्रदेश में मौसमी बीमारियों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. लूणी की राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल में पिछले कुछ दिनों से मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. लॉकडाउन में ओपीडी में आने वाले मरीजों की तुलना में अनलॉक में मरीजों की संख्या डबल हो गई है. ज्यादातर मरीजों में महिलाएं और बुजुर्ग लोग हैं.
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर हस्तीमल आर्य ने बताया कि लॉकडाउन में रोजाना 150 के आस पास मरीज ओपीडी में आते थे. वहीं अनलॉक में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. अब 300 से 350 तक ओपीडी में मरीज आ रहे हैं. डॉ. आर्य ने इसका कारण मौसम में बदलाव बताया. उन्होंने कहा कि मानसून का दौर है, ऐसे में मौसमी बीमारियों जैसे खांसी, जुकाम, नॉर्मल बुखार के मरीज अस्पताल में आ रहे हैं. शहर के 5, 12, 14, 16,18 ,19 सेक्टर की ओपीडी में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है.