राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः बालेसर में सड़क हादसा, सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौत

जोधपुर के बालेसर में पिकअप और बाइक की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया. स्थानिय लोगों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

jodhpur news, पिकअप और बाइक की टक्कर , चोट लगने से युवक की मौत, बालेसर में सड़क हादसा, Balesar news
बालेसर में सड़क हादसा

By

Published : Dec 29, 2019, 9:03 PM IST

बालेसर (जोधपुर). जोधपुर के बालेसर में नए पुलिस थाने से भांडू जाने वाली सङक पर एक पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की ओर से घायल को सीएचसी पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

बालेसर में सड़क हादसा

पुलिस ने बताया की बालेसर पुलिस थाने से कुछ दुरी पर एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार छगनलाल परिहार पुत्र जोराराम निवासी सियांदा उम्र 32 साल के सिर में गंभीर चोट लगी. जिस पर उसको निजी वाहन से बालेसर सीएचसी लेकर आये, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः बाल तस्करी कर गुजरात ले जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, करीब 128 बच्चे बचाए गए

साथ ही बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर बालेसर थाने के हेड कांस्टेबल गोपी किशन सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों को सूचित किया. वहीं पिकअप और मोटरसाइकिल को पुलिस थाने में रखवाया गया है. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details