बालेसर (जोधपुर). जोधपुर के बालेसर में नए पुलिस थाने से भांडू जाने वाली सङक पर एक पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की ओर से घायल को सीएचसी पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
पुलिस ने बताया की बालेसर पुलिस थाने से कुछ दुरी पर एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार छगनलाल परिहार पुत्र जोराराम निवासी सियांदा उम्र 32 साल के सिर में गंभीर चोट लगी. जिस पर उसको निजी वाहन से बालेसर सीएचसी लेकर आये, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया.