ओसियां (जोधपुर).बाड़ेबंदी के बाद पहली बार ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरे के दौरान विधायक ने विपक्ष पर निशाना साधा. वहीं उन्होंने जनसुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से समस्याओं का जल्द समाधान के निर्देश दिए.
ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने तिंवरी, घेवड़ा, खेतासर, बैरड़ो का बास गांवों का दौरा किया और आमजन से रू-ब-रू हुई. गौरतलब है कि बाड़ेबंदी के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पर विधायक मदेरणा ने क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, नरेगा सबंधी कार्यों का ग्रामीणों से फीडबैक लिया है. जिनके समाधान के संबंध में उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर समाधान कराया जा रहा है.
दिव्या मदेरणा ने मीडिया से बातचीत में विपक्ष के सारे आरोपों का खुलकर जवाब दिया और कहा कि चिल्लाने से काम नहीं होते. हम वो हैं जिसने लोकतंत्र की गहरी नींवे जमाई हैं. पिछले डेढ़ साल के समय में विकास के लिए मैंने हर संभव काम किया है. शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्य करवाए और कुछ कार्य अभी भी जारी हैं. अभी विधानसभा में पेयजल के क्षेत्र में सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में 1 अरब 50 करोड़ कि वित्तीय स्वीकृति सरकार की ओर से जारी की गई. जिससे हर घर में पेयजल की सुनिश्चितता तय की जाएगी.