राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: भोपालगढ़ में चिकित्सा विभाग ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश - Jodhpur corona virus

जोधपुर के भोपालगढ़ में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग ने चिकित्सकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. साथ ही इस वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के आदेश दिए.

जोधपुर कोरोना वायरस बचाव, Jodhpur news
चिकित्सा विभाग ने चिकित्सकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए

By

Published : Feb 4, 2020, 9:44 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).चीन के वूहान क्षेत्र से निकला कोरोना वायरस कई देशों में फैल चुका है. इसी को देखते हुए जोधपुर जिले के भोपालगढ़ ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग ने भी इस वायरस से सतर्क रहने की अपील की है.

चिकित्सा विभाग ने चिकित्सकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए

बीसीएमएचओ डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति विभाग सचेत है. इसकी जागरूकता के लिए भोपालगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के चिकित्सकों द्वारा आमजन को जानकारी दी जा रही है.

पढ़ेंः द ग्रेट खली ने देखी जोधपुरी जूतियां, पैरों का साइज बड़ा होने के कारण नहीं आई फिट

वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है. केवल सतर्क और जागरूक रहने की है. इस वायरस से बचने के लिए जुकाम और निमोनिया ग्रस्त व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें. मास्क पहनें और साफ-सफाई का ध्यान रखें.

साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण साधारण सर्दी-जुकाम के लक्षणों से मिलते जुलते हैं. इसमें नाक बहना, खांसी, गले मे खराश, सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ और बुखार जैसे लक्षण उभरते हैं. ऐसी स्थिति में स्वयं उपचार नहीं लेकर चिकित्सक की सलाह से उपचार लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details