राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ दौरे पर विधायक मुकेश भाकर, क्षेत्र के युवाओं से की वोट देने की अपील - Bhopalgarh news

लाडनूं विधायक मुकेश भाकर रविवार को भोपालगढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. बता दें कि मुकेश भाकर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं.

विधायक मुकेश भाकर भोपालगढ़ दौरा, Bhopalgarh news
भोपालगढ़ दौरे पर विधायक मुकेश भाकर

By

Published : Feb 9, 2020, 6:59 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). राजस्थान में युवा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 7 साल बाद चुनाव हो रहे हैं. प्रदेश के करीब 4.50 लाख मतदाता युवा कांग्रेस के 5 पदों के लिए 4 चरणों में मतदान करेंगे. बता दें कि 18 से 21 फरवरी तक 4 चरणों में होने वाले इस चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. ऐसे में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे.

भोपालगढ़ दौरे पर विधायक मुकेश भाकर

कस्बे के डाक बंगले में युवाओं को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश भाकर ने कहा कि मेरी जीत निश्चित है. इस दौरान उन्होंने अपने पक्ष में वोट देने की अपील भी की. विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि उनका उद्देश्य विधायक से ज्यादा युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनने का रहा है, जिसके लिए वो पिछले 6 साल से तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष रहते ही, उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बनना है.

पढ़ें- Exclusive : मिलिए उस राजनेता से जो शिक्षा पर सियासत नहीं, सुधार के लिए कर रहा मेहनत...

बता दें कि विधायक मुकेश भाकर अब तक प्रदेश के 23 जिलों का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, महादेव खदाव, बाबू लाल सारण, रविंद्र सेंवर, ओमाराम डूडी, विनोद सेंवर, रामस्वरूप देवड़ा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details