भोपालगढ़ (जोधपुर).साथीन ग्राम में चल रहे तीन दिवसीय काला-गोरा भैरूजी के मेले में दूसरे दिन जातरूओं का सैलाब उमड़ा पडा. दूसरे दिन आसपास के गांवों और शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. मुख्य गेट से सीढ़ियों तक लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं. जिसे देख मेले में पुलिस ने माकूल सुरक्षा इंतजाम किए.
साथीन के काला-गोरा भैरुजी की धार्मिक आस्था है, कि नवदंपति द्वारा मोड़ बंदी जात लगाने से संतान सुख की प्राप्ति जल्दी होती है. वहीं इच्छा और मनोकामना पूरी होने पर दंपतियों द्वारा भी मोड बंदी जात लगाई जाती है.