राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ः काला-गोरा भैरूजी मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पूरी होती है संतान सुख की कामना

साथीन के काला-गोरा भैरूजी मेले में आसपास के गांवों और शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. मुख्य गेट से सीढ़ियों तक लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं.

काला गौरा भेरूजी मेला, bhopalgarh fare
काला गौरा भेरूजी मेला

By

Published : Jan 25, 2020, 2:56 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).साथीन ग्राम में चल रहे तीन दिवसीय काला-गोरा भैरूजी के मेले में दूसरे दिन जातरूओं का सैलाब उमड़ा पडा. दूसरे दिन आसपास के गांवों और शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. मुख्य गेट से सीढ़ियों तक लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं. जिसे देख मेले में पुलिस ने माकूल सुरक्षा इंतजाम किए.

काला गौरा भेरूजी मेला

साथीन के काला-गोरा भैरुजी की धार्मिक आस्था है, कि नवदंपति द्वारा मोड़ बंदी जात लगाने से संतान सुख की प्राप्ति जल्दी होती है. वहीं इच्छा और मनोकामना पूरी होने पर दंपतियों द्वारा भी मोड बंदी जात लगाई जाती है.

पढ़ें.भाजपा का सदन से वॉकआउट लेकिन सदन में डटे रहे कैलाश मेघवाल

80-80 वर्षीय बुजुर्ग भी मंदिर में मोड़ बंदी जात लगाकर भैरव बाबा का आशीर्वाद लेने आते है. वही श्रद्धालुओं बाबा को बाजरे की रोटी, तिल का तेल और गुड़ में बनाया गया चूरमा चढ़ाते हैं. बाबा का यही मुख्य प्रसाद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details