ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां उपखंड में बुधवार को सिरमण्डी गांव के पास हाइवे पर बने पुल की सीमेंटेड दीवार से एक पिकअप गाड़ी के टकराने से हादसा हो गया. हादसे में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.
बता दें कि थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि धनारी कुड़छी निवासी रमेश पुत्र अणदाराम पिकअप में जोधपुर से टमाटर भरकर फलोदी होते हुए बीकानेर जा रहा था, तभी नींद कि झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से टकरा गई. दीवार से टकराने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को निजी वाहन से ओसियां सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जोधपुर रेफर किया गया.