राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, पंचायत चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी - सड़क की मांग

जोधपुर के बालेसर में सड़क न होने के विरोध में ग्रामीणों सड़क पर उतर आए हैं. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां माता रानी भटियाणी का विशाल मंदिर है. जिसके दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु रोज आते हैं. लेकिन सड़क ठीक नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. ग्रामीणों का कहना है कि रोड को बनाने के लिए कई सालों से प्रशासन और जनप्रतिनियों का दरवाजा खटखटा रहे है, लेकिन ये लोग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है.

jodhpur news, boycott election, जोधपुर समाचार, ग्रामीणों का विरोध

By

Published : Oct 14, 2019, 10:42 AM IST

बालेसर (जोधपुर). निकटवर्ती गांव बस्सी नगर में माता रानी भटियाणी और आशापुरा माता का विशाल मंदिर बना हुआ है. यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन इन श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए सड़क नहीं होने से इनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रर्दशन करते हुऐ डामर सड़क का निर्माण करवाने की मागं की है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यदि सड़क निर्माण नहीं करवाया जाता है तो इस बार पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

जोधपुर में रोड की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे ग्रामीण

बताया जा रहा है कि इस मंदिर तक आने के लिए दो रास्ते हैं, लेकिन दोनों रास्ते कच्चे है. जिस पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इस रास्ते पर श्रद्धालुओं का चलना भी मुश्किल हो गया है. साथ ही रास्ते खराब होने से वाहन बीच रास्ते में ही फंस जाते है. दुपहिया वाहन चालक आए दिन नीचे गिर कर चोटिल होते हैं. इस रास्ते पर डामर सड़क बनाने की मांग ग्रामीण लगातार कर रहे है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय पांच साल तक मांग की गई, मगर कोई परिणाम नहीं निकला.

यह भी पढ़ें- Exclusive: जिन्होंने तीन पीढ़ियों से नागौर पर राज किया, एक विकास का काम नहीं किया...वो मुझ पर कैसे परिवारवाद का आरोप लगा सकते हैं: बेनीवाल

इस मामले को लेकर कई बार स्थानीय विधायक सहित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन पाई है. इसको लेकर श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के आगे विरोध प्रर्दशन करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से डामरीकृत सड़क बनाने की मांग की है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यदि सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो इस बार चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details