जोधपुर. जिले के ग्रामीण ओसियां थाना पुलिस पर मंगलवार को एक दुष्कर्म पीड़िता व उसके अधिवक्ता ने (Serious allegations on Jodhpur police) गलत जांच कर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पीड़िता के अधिवक्ता ने कहा कि सितंबर में नाबालिग विवाहिता ने अपने ससुर और देवर के खिलाफ दुष्कर्म कर गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पीड़िता अपने ससुराल चली आई थी. अधिवक्ता ने बताया कि पीड़िता का पति सेना में है और कुछ दिनों बाद वह ड्यूटी पर लौट गया था.
ऐसे में पीड़िता का देवर उस पर बुरी नजर रखने लगा और एक दिन मौका पाकर उसने (Jodhpur police accused of saving the accused) उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. हालांकि घटना के बाद पीड़िता ने अपने पति को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद उसके पति ने अपने भाई को भला बुरा कहा. लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और आखिरकार उसने धमकी देनी शुरू कर दी. इसी बीच पीड़िता गर्भवती हो गई. जिसके बाद जबरन उसका गर्भपात करवाया गया.
इधर, कुछ समय बाद आरोपी के पिता यानी पीड़िता के ससुर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, जब पीड़िता ने उक्त घटना से परिजनों को अवगत कराया तो उसका पति उससे नाराज हो गया. उसने भी उसे भला बुरा कहा. इसके बाद वह अपने पिता के घर आ गई.